सुपौल में SSB जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह
Saturday, Aug 20, 2022-10:32 AM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वीं बटालियन के एक जवान ने अपने सर्विस इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जवान चिमाला विष्णु एसएसबी के फतेहपुर बीओपी में तैनात थे। शुक्रवार सुबह उन्होंने खुद को मार ली। गोली चलने की आवाज पर कैम्प तैनात उनके साथियों ने उन्हें वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक जवान तेलंगाना के खम्मम जिले के येलेन्दू थाने के काटिर्या नगर के रहने वाले थे। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। इस मामले में पूर्णिया रेंज DIG एस. के. सारंगी ने कहा, "आत्महत्या के कारणों का पता जांच के बाद लगेगा। शुरुआती बातचीत से पता लगा है कि वे तनाव में थे।