सहरसा में हैवानियत:: कौशल विकास केंद्र में छात्रा से रेप, जहर देकर बेरहमी से हत्या, शिक्षक पर FIR

Wednesday, Oct 08, 2025-08:36 AM (IST)

सहरसा:जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 17 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने कंप्यूटर सेंटर के शिक्षक पर शारीरिक शोषण और जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल में छात्रा ने बताई आपबीती

पीड़िता के पिता के अनुसार, रविवार को उनकी बेटी कंप्यूटर क्लास के लिए घर से निकली थी। कुछ घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि वह सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया।

एम्बुलेंस में रेफर किए जाने के दौरान छात्रा ने अपनी दादी को बताया कि शिक्षक विष्णु झा ने उसके साथ जबरदस्ती की और पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया। उसने कहा, “उसे छोड़ना मत, सजा दिलाना।”

FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक विष्णु झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाया, और मना करने पर उसे जहर पिला दिया। जब हालत बिगड़ी तो आरोपी ने उसे अस्पताल पहुंचाया और वहां से भाग निकला।

कोर्स का आखिरी दिन था

मृतका सैनी टोला स्थित एक कौशल विकास केंद्र में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। सोमवार को उसका कोर्स खत्म होने वाला था। परिवार का कहना है कि बारिश के बावजूद वह आखिरी दिन क्लास के लिए गई थी। दादी ने बताया कि उन्हें क्या पता था कि यह उनकी पोती की आखिरी सुबह होगी।

सेंटर संचालक ने दी सफाई

कौशल विकास केंद्र के संचालक मुकेश यादव का कहना है कि घटना के समय वे सेंटर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि छात्रा और शिक्षक के बीच पहले से जान-पहचान थी। हालांकि पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है।

पुलिस जांच जारी

सिमरी बख्तियारपुर के SDPO मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। पुलिस ने सेंटर में लगे CCTV फुटेज और दोनों के मोबाइल CDR (Call Detail Record) निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static