20 दिसंबर से मुजफ्फरपुर में नो जाम, नो मनमानी! ऑटो को कलर कोडेड रूट, बीच सड़क पर रुकना बैन
Saturday, Dec 06, 2025-07:08 AM (IST)
Muzaffarpur Traffic New Rule: मुजफ्फरपुर शहर को जाम-मुक्त, स्वच्छ और स्मार्ट बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार की संयुक्त बैठक में बड़ा फैसला लिया गया — 20 दिसंबर 2025 से शहर में नया ट्रैफिक प्लान पूरी तरह लागू हो जाएगा। इसके लिए हाई-पावर कमिटी भी गठित कर दी गई है, जिसकी कमान नगर आयुक्त के हाथ में होगी।
क्या-क्या बदलने वाला है?
- ऑटो और ई-रिक्शा के लिए कलर-कोडेड फिक्स्ड रूट
- बीच सड़क पर रुकना पूरी तरह बैन
- 20 चुनिंदा पिक-एंड-ड्रॉप पॉइंट्स सक्रिय
- दुकानों के सामने अवैध पार्किंग पर बुलडोजर एक्शन
- हर ऑटो ड्राइवर को पहचान पत्र और वेंडिंग जोन अलॉटमेंट
- कल्याणी, मिठनपुरा, सरैयागंज, मोतीझील, चंदवारा जैसे हॉटस्पॉट जाम-फ्री
कमिटी में सिटी SP, DSP ट्रैफिक, DTO, दोनों SDPO (वन और टू) और SDO पूर्वी शामिल हैं। डीएम ने साफ कहा — “20 दिसंबर तक जोनिंग और रूट चार्ट फाइनल, एक दिन की भी देरी बर्दाश्त नहीं।”
शहर को चमकाने के बड़े प्लान
- हर वार्ड में अलग-अलग सफाई टीमें, डेली मॉनिटरिंग
- खराब स्ट्रीट लाइट-हाईमास्ट लाइट की तुरंत मरम्मत
- रोज फॉगिंग और एंटी-लार्वा अभियान — मच्छरों का नामोनिशान मिटेगा
- कचरा प्रबंधन को हाई-टेक बनाया जाएगा
- सिकंदरपुर लेकफ्रंट का भव्य कायाकल्प — 9 दिसंबर को प्री-बिड मीटिंग
डीएम ने सभी कार्यपालक अधिकारियों को चेतावनी दी कि — “कोई भी वार्ड अंधेरे में, गंदगी में या जाम में नहीं रहेगा। जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या को प्राथमिकता दें।”

