दरभंगा के श्रेयांस झा बने एशिया अंडर-15 स्क्वैश रैंकिंग में नंबर-1, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई
Friday, Sep 12, 2025-09:35 PM (IST)

पटना:दरभंगा के युवा खिलाड़ी श्रेयांस झा ने एशिया अंडर-15 स्क्वैश रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर अपने जिले और राज्य का नाम रौशन किया है। इस शानदार उपलब्धि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हें विश्वास है कि श्रेयांस अपनी प्रतिभा से न केवल देश बल्कि पूरे विश्व में बिहार का गौरव बढ़ाएंगे।
दरभंगा के श्री श्रेयांस झा को एशिया अंडर-15 स्क्वैश रैंकिंग में नंबर-1 स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। विश्वास है कि वे अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में देश एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 12, 2025
श्रेयांस की यह उपलब्धि बिहार के खेलों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होती है और युवाओं को प्रेरित करती है कि वे भी खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त कर राज्य एवं देश का नाम रोशन करें।