सहरसाः थानाध्यक्ष को शराब पीना और मौज करना पड़ा भारी, सेवा से किया गया बर्खास्त
Friday, Sep 09, 2022-05:46 PM (IST)

सहरसाः बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब और मौज करना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। सहरसा जिले के थाना प्रभारी को उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसी साल उनका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड किया जा चुका था।
जानकारी के अनुसार, मामला सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि इसी साल फरवरी महीने में थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद का नशे की हालत में अश्लील तरीके से झूमते नाचते दिखे थे, जिन्हें वायरल वीडियो और तस्वीरों में देखा गया था। थाना प्रभारी लड़कियों के साथ डांस करते हुए नजर आए थे। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।
वहीं इस मामले में जयशंकर प्रसाद को दोषी करार कर दिया गया है और थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दिया गया है।