बिहार में 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी शरद यादव की पार्टी LJD

10/13/2020 10:36:33 AM

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) ने इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।

लोजद (LJD) के महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी 50 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट में शामिल होने के लिए पार्टी आलाकमान की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से बातचीत शुरू हो गई है। प्रथम चरण चुनाव में लोजद केवल एक कुर्था सीट पर चुनाव लड़ेगा।

अरुण श्रीवास्तव ने शरद यादव के जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष को कमजोर करने के लिए जदयू ही ऐसी अफवाहें फैला रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static