Bihar Census: आज से जातीय जनगणना के दूसरे फेज की शुरुआत, घर-घर जाकर पूछे जाएंगे 17 सवाल

Saturday, Apr 15, 2023-01:08 PM (IST)

पटनाः बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है। इससे पहले प्रथम चरण का समापन हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर से जातीय जनगणना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में 15 अप्रैल से 15 मई तक जाति आधारित गणना की जाएगी।

हर जाति का कोड एक अलग अंकों के रूप में होगा
वहीं दूसरे चरण की गणना की सबसे खास बात ये है कि अगर गणना कर्मी को किसी के घर में लॉक दिखाई देता है तो कर्मी पड़ोसी से नंबर लेकर मालिक को वीडियो कॉल करके सारी जानकारी इकट्ठा करेंगे। गणना कर्मी घर-घर जाकर लोगों से 17 सवाल पूछेंगे। बता दें कि हर जाति का एक अलग कोड अंकों के रूप में होगा। इन अंकों से पता चल जाएगा की किसकी कौन सी जाति। इस कोड का उपयोग भविष्य की योजनाएं तैयार करने, आवेदन व अन्य रिपोर्ट में किया जा सकेगा। जाति आधारित गणना के प्रपत्र के अलावा पोर्टल और एप पर जातियों के नाम के साथ यह विशेष अंक रहेगा। जाति पूछकर गणना कर्मी अंक अंकित करेंगे।

216 जातियों की आबादी की होगी गिनती
दूसरे चरण की गणना में कुल 216 जातियों की आबादी की गिनती होगी। एक व्यक्ति की गणना एक ही स्थान से होगी। यदि कोई दोहराव होगा तो एप या पोर्टल के जरिये ये बात पकड़ में आ जाएगी। बता दें कि सवर्ण जातियों के कोड इस प्रकार से होगें। कायस्थ का कोड 22, ब्राह्मणों का कोड 128, राजपूत का कोड 171 तो भूमिहार के लिए 144 है। कुर्मी जाति का कोड 25, कुशवाहा कोइरी का कोड 27 और यादव के लिए कोड संख्या 167 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static