मुजफ्फरपुर में चल रही थी बाल विवाह की तैयारी, पिता ने की शिकायत तो SDO ने रुकवाई शादी

Sunday, May 01, 2022-12:20 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक पिता की मर्जी के खिलाफ उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की शादी हो रही थी, जिसे एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। साथ ही परिजनों को समझाया कि बाल विवाह न करें।

जानकारी के अनुसार, जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा की शादी हो रही थी।बैंड, बाजा व बारात सज चुकी थी। लेकिन लड़की के पिता इस शादी के खिलाफ थे, जिसके चलते उन्होंने पुलिस व प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी। साथ ही शादी को रुकवाने की गुहार लगाई। पिता का कहना है कि बच्ची की उम्र अभी 15 वर्ष है और उनके साढू ने विवाह तय कर दिया था।

वहीं पिता की शिकायत के बाद मुजफ्फरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्वी ज्ञानप्रकाश दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बाल विवाह को रुकवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static