Public Holiday: 25 नवंबर को सभी स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद, आदेश जारी
Sunday, Nov 23, 2025-05:13 PM (IST)
Public Holiday: सिख धर्म के 9वें गुरु, गुरु तेग बहादुर सिंह जी का 350वां शहीदी दिवस (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas ) 24 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में कई राज्यों ने सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas School Holiday) दिया है। गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ में 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
सभी स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह छुट्टी पहले 24 नवंबर को होनी थी, लेकिन इसे अब 25 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। जबकि दिल्ली और चंडीगढ़ में भी 25 नवंबर को सभी स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।
मानवता के सच्चे रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने अपनी शहादत देकर निर्भय स्वरूप, गौरवपूर्ण जीवन जीने की युक्ति समझाई। उन्होंने मनुष्य को ‘मैं’ के बोध से उत्पन्न मोह तथा लोभ जैसे विकारों से मुक्त हो मुक्तिदाता बनने की प्रेरणा दी। गुरु जी ने अपनी रूहानी बाणी से समूची मानवता को निर्भय एवं स्वतंत्र स्वरूप प्रदान किया। किसी को भय न देने तथा किसी अन्य का भय न मानने का पावन संदेश दिया और कर्त्तव्यपरायणता एवं स्वतंत्रता का स्थायी संकल्प प्रस्तुत किया, बेशक इसके लिए उन्हें अपनी शहादत देनी पड़ी।

