बिहार सरकार का बड़ा कदम! हर जिले में खुलेगा सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास

Saturday, Feb 22, 2025-06:42 PM (IST)

भागलपुर: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने भागलपुर में आयोजित एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम में जिले के 297 विकास मित्रों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए विकास मित्रों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

मंत्री जनक राम ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और विकास मित्र इन योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया कि वे आवास प्लस 2024 योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी पात्र लाभार्थियों का सर्वेक्षण सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी जरूरतमंद सरकारी लाभ से वंचित न रह जाए।

सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास को मिली स्वीकृति

मंत्री ने बताया कि सरकार ने सभी जिला मुख्यालयों में सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास खोलने को स्वीकृति दे दी है। यह छात्रावास अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा।

इस कार्यक्रम में प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर के कल्याण पदाधिकारियों से भी अपील की गई कि वे सभी योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दें और जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाने में पूरी संवेदनशीलता बरतें।

विकास मित्रों को धन्यवाद, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

मंत्री जनक राम ने विकास मित्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज के कमजोर वर्गों तक योजनाओं को पहुंचाने में सेतु का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि विकास मित्रों की सक्रिय भागीदारी से राज्य में कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static