Sasaram Railway Station Lift Incident: लिफ्ट में फंसे यात्री, आधे घंटे तक मचा हड़कंप
Wednesday, Oct 29, 2025-08:14 PM (IST)
सासाराम: बुधवार सुबह सासाराम रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 को जोड़ने वाली Passenger Lift अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। लिफ्ट में उस समय 7 से 8 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अचानक बंद हुई Lift, यात्रियों में मची दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब लिफ्ट नीचे उतर रही थी, तभी वह अचानक बीच में रुक गई और दरवाजे लॉक हो गए। अंदर फंसे यात्रियों ने शोर मचाया और दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
Railway Helpline पर कॉल से बची जान
लिफ्ट में फंसे यात्रियों में से एक व्यक्ति ने Railway Helpline Number पर कॉल करके मदद मांगी। सूचना मिलते ही Railway Staff और GRP (Government Railway Police) मौके पर पहुंचे और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्टेशन प्रबंधक ने दी सफाई
सासाराम स्टेशन के प्रबंधक प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 की लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और Technical Team को तुरंत सूचित कर दिया गया है। लिफ्ट की जांच के बाद इसे जल्द दोबारा चालू किया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी तरह की तकनीकी समस्या आने पर तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें और घबराएं नहीं।

