सारणः सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक अन्य घायल

Saturday, Nov 21, 2020-05:28 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही कैथल गांव निवासी मिथलेश कुमार राय अपने दोस्त राजू राय के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से अपने ननिहाल भेल्दी थाना क्षेत्र के बरियापुर गांव से घर वापस लौट रहे था।

इसी दौरान सोनहो कोल्ड स्टोरेज के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक और बुलेट मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मिथलेश कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राजू राय गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमॉटर्म कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static