सारणः विशेष अभियान में 95 लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब समेत अन्य सामान बरामद

Monday, Mar 14, 2022-10:57 AM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिला पुलिस ने विशेष अभियान में 95 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई को द्दष्टिगत रखते हुए 11 एवं 12 मार्च को विशेष अभियान चलाकर 95 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मोटरसाइकिल, कार एवं 1376 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया।

जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम महमूदचक सें छापामारी कर 189 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 01 कार जब्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 12 मार्च को दरियापुर क्षेत्र के गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम इम्ब्राहीमपुर तथा हरपुर से छापामारी कर 60 लीटर देशी शराब जब्त कर 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static