सारणः स्नान का दौरान गंगा नदी में डूबकर 30 वर्षीय युवक की मौत
Wednesday, May 19, 2021-12:54 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंगा नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बलवन टोला गांव निवासी शम्भू राम का 30 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय अपने गांव के समीप गंगा नदी में स्नान करने गया हुआ था।
स्नान करने के दौरान हरेन्द्र राय गहरे पानी में चला गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे नदी से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।