रत्नेश सदा को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद संतोष सुमन ने CM नीतीश पर बोला हमला
Friday, Jun 16, 2023-12:56 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): जेडीयू विधायक रत्नेश सदा को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम पर चुटकी लेते हुए कहा की नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के चेहरे पर मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। वहीं महागठबंधन के बड़े घटक दल राजद के नेता कह रहे हैं कि हम सीएम कैंडिडेट नहीं हैं।
संतोष सुमन ने कहा कि 23 जून को विपक्ष की बैठक होने वाली है। उस बैठक में नेता को स्थापित करने के लिए है बैठक हो रही है। संतोष सुमन जदयू से इस्तीफा देने के बाद अब मोदी सरकार के पक्ष में खुलकर बयान देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में पहले से स्थापित हैं और दूसरा नेता स्थापित होने की कोशिश कर रहा है। संतोष कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता की जो बैठक हो रही है उसमें सभी दल महत्वकांक्षी हैं। प्रधानमंत्री मोदी को कोई भी नेता 2024 में टक्कर नहीं दे सकते हैं। वे एक मजबूत उम्मीदवार हैं।
बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक रत्नेश सदा को शुक्रवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री के तौर पर शामिल किया गया। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में सदा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सदा सोनबरसा (एससी) सीट से तीन बार के विधायक हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कई अन्य गणमान्य लोग शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम एस) के संस्थापक जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने हाल में मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।