ठाकुर विवाद को लेकर संजय झा ने मनोज झा पर साधा निशाना, कहा- सोच-समझकर बोलना चाहिए
Friday, Sep 29, 2023-04:42 PM (IST)

पटनाः बिहार में राजद सांसद मनोज झा की राज्यसभा में टिप्पणी को लेकर राजनीतिक बवाल मचा है। इसी बीच बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने ठाकुर विवाद को लेकर मनोज झा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हम कोई बात रखते हैं तो इतना ध्यान रखना चाहिए कि कोई समाज आहत न हो, उन्हें दुख न हो। सोच-समझकर बोलना चाहिए।
'नीतीश हर जात-धर्म का करते हैं सम्मान'
संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार हर एक जात और धर्म का सम्मान करते हैं। नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड देख लीजिए। वहीं, खानकहा मुजिबिया में नीतीश के लिए पीएम बनने की दुआ करने वाले सवाल पर संजय झा ने कहा कि नीतीश में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है। नीतीश जी का इतना लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है बिहार जैसे स्टेट को चलाने का...इंडिया एलाइंस को बनाने और पूरे देश भर के नेताओं को एकजुट किया तो वह है नीतीश कुमार। आज भी नीतीश जी प्रयास कर रहे हैं कि 2024 में इंडिया एयरलाइंस एकजुट होकर चुनाव लड़े।
वहीं, दरभंगा एम्स को लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि हमारी सरकार वहां एम्स बनाने के लिए तैयार हैं। लेकिन केन्द्र सरकार की तरफ से इसमें देरी की जा रहीं हैं। यहां तक जो टीम आई थी निरीक्षण करने उस टीम ने भी उस जमीन को सही माना था, लेकिन दवाब में उनसे ग़लत रिर्पोट दिलवाया गया।