BJP नेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा- एम्स में भेजी जाए पोस्टमॉर्टम की रिकॉर्डिंग

Friday, Jul 21, 2023-01:36 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): पिछले दिनों पटना में भाजपा के मार्च के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज में एक भाजपा नेता की मौत हो गई। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बीजेपी नेता की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता की मौत लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है। उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सरकार पर हमलावर हो गए। 

"पटना हाईकोर्ट के सीटिंग जज से होनी चाहिए जांच"
सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमें पहले से मालूम था कि हमारे नेता विजय सिंह की मौत मामले में नीतीश बाबू लीपापोती करेंगे। अगर वह कह रहे हैं कि हमारे नेता की मौत हार्ट अटैक से हुई है तो उन्होंने जो पोस्टमार्टम करवाया है उसका वीडियो दीजिए हम लोग उसका एम्स में जांच करवा लेंगे। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज की पटना हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच होनी चाहिए। नीतीश कुमार अच्छी तरह समझ लें कि हम लोग किसी भी परिस्थिति में चैन से नहीं बैठेंगे। हम लोग विजय सिंह के मामले में न्याय लेकर रहेंगे। 

"पूरे बिहार में लगाएंगे प्रदर्शनी"
वहीं, शिक्षकों को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जितनी भी मनमानी कर ले हम लोग नियोजित शिक्षक को नियुक्त करा कर ही मानेंगे। शिक्षकों पर जो लाठीचार्ज किया गया, उसका भी बदला हम लोग नीतीश कुमार से गिन-गिन कर लेंगे। हमलोग चैन से नहीं बैठेंगे। हमलोग 24 जुलाई से लेकर 9 अगस्त पूरे बिहार में प्रदर्शनी लगाकर जनता को इस सरकार का सच बताएंगे। किस तरह हमारे और शिक्षकों के ऊपर लाठी चलाया गया, इन तमाम चीजों का सबूत हम इस प्रदर्शनी में देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static