"रोजगार, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन का साक्षी बन रहा है बिहार", बोले सम्राट चौधरी

Wednesday, Sep 10, 2025-06:32 PM (IST)

Bihar News: बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बुधवार को कहा कि जिस बिहार को कभी पलायन और बेरोजगारी की पीड़ा से पहचाना जाता था, वही बिहार आज रोजगार, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन का साक्षी बन रहा है।

सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कुशासन और बेरोजगारी के दिनों को पीछे छोड़ते हुए बिहार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की डबल इंजन सरकार के तहत रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण और आर्थिक विकास में देश भर में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में शुमार है और प्रति व्यक्ति आय में भी लगातार वृद्धि हो रही है। एनडीए सरकार होने के कारण बिहार में ‘हर हाथ को काम और हर घर को आमदनी' का सपना हकीकत बन रहा है। चौधरी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 50 लाख युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी का लक्ष्य पूरा किया गया है और आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का संकल्प है। इस समय शिक्षा, स्वास्थ्य और गृह विभाग समेत बीपीएससी और बिहार एसएससी के माध्यम से लगभग 45 हजार पदों पर भर्तियां चल रही हैं, जिसमें अकेले टीआरई-4 के अंतर्गत करीब 28 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डोमिसाइल नीति लागू कर युवाओं को बिहार में ही नौकरी पाने का मौका सुनिश्चित किया गया है। साथ ही सरकारी भर्तियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देकर सामाजिक और आर्थिक मजबूती दी गई है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की बेटियां पुलिस से लेकर प्रशासन तक हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं। सरकारी नौकरियों में तय आरक्षण के अंतर्गत बहाली कारण समाज के पिछड़े और दलित परिवार के लोगों के भी समग्र विकास का मौका मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static