VIDEO: 'हम तो कब से उनका स्वागत करने के लिए बैठे थे’, नीतीश को संयोजक बनाने को लेकर सम्राट चौधरी ने कसा तंज
Thursday, Jan 04, 2024-02:52 PM (IST)
पटना: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू है। एक तरफ जहां सभी पार्टियां अपने स्तर से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर पक्ष-विपक्षी एक दूसरे पर हमलावार है। इसी कड़ी में सम्राट चौधरी ने भी इंडिया गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी लोग एक हुए हैं।