उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सम्राट चौधरी बोले- देश से सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश

Monday, Sep 04, 2023-01:36 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन टिप्पणी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश से सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश है। इस मामले में जदयू, राजद और कांग्रेस क्यों नहीं बोलती। सनातन धर्म को खत्म करने वाला स्टेलिन ने जो बयान दिया है, उस पर राहुल गांधी, लालू यादव और घमंडीया गठबंधन को बताना चाहिए कि उनसे सहमत है कि नहीं। 

"जातीय गणना का रिपोर्ट दबा कर बैठे हैं नीतीश"
सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू के द्वारा प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है कि बीजेपी जाति आधारित गणना के विरोध में है। नीतीश कुमार बताएं कि कब जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होगी। सवर्ण आयोग, अतिपिछड़ा आयोग की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई। तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है। जातीय गणना का रिपोर्ट नीतीश कुमार दबा कर बैठे हैं। जल्द ही इसे जारी करना चाहिए। 

"पिछड़े और दलित को लालू यादव ने लूटा"
वहीं जदयू अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस पार्टी की राजनीति हैसियत 43 सीटों की हो वह चीन की बात कर रहे हैं। चीन आपका सब्जेक्ट नहीं है...बिहार की बात कीजिए, बालू माफिया और शराब माफिया को देखिए। मणिपुर की घटना पर हल्ला मचाने वाले राजस्थान और बिहार के बेगूसराय की घटना पर चुप क्यों हैं। राहुल गांधी को मटन बनाना सिखाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव का पॉलिटिकल काम खाना बनाना और नाच देखना है। पिछड़े और दलित को लालू यादव ने लूटा है।  नए सांसद भवन का विरोध राजद , कांग्रेस और घमंडीय गठबंधन के लोगों ने किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static