23 करोड़ की लागत से सहरसा जिले के समडा से भमुरिया बाजार सड़क बनाने की स्वीकृति : सम्राट चौधरी

Monday, Sep 08, 2025-07:14 PM (IST)

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड में समडा से भमुरिया बाजार तक सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 2344.624 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। 15.16 किलोमीटर लंबाई की इस सड़क निर्माण पर 23 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।

सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर होगी, जिससे बड़े वाहन और ग्रामीणों की आवाजाही दोनों में सुविधा होगी। सड़क को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए इस पर 50mm और 25mm SDBC की परत बिछाई जाएगी, जिससे इसकी उम्र और गुणवत्ता दोनों में बढ़ोतरी होगी। सभी तकनीकी स्वीकृति और निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

चौधरी ने कहा कि यह सड़क PMGSY-III के अंतर्गत प्रमुख ग्रामीण संपर्क परियोजनाओं में शामिल है। सड़क का डिजाइन T-09 कैटेगरी के अनुसार तैयार किया गया है, जिससे भारी वाहनों की भी आवाजाही आसान होगी। परियोजना की गुणवत्ता जांच के लिए एटीसीसी ट्रैफिक सर्वे सहित सभी जरूरी तकनीकी मानकों का पालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से गांव के लोगों को बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य जगहों तक आने-जाने में सुविधा होगी। बरसात और कठिन मौसम में भी रास्ता सुगम रहेगा। सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण इलाकों के लोगों को मजबूत सड़क मिले, ताकि उनका जीवन आसान और सुरक्षित बने। इस परियोजना से स्थानीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण जनता को बेहतर परिवहन सुविधा की प्राप्ति होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static