समस्तीपुर की किशोरी ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर किया आत्महत्या का प्रयास, परिजनों पर लगाया गंभीर आरोप
Saturday, Apr 30, 2022-02:34 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक किशोरी द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। दरअसल, किशोरी समस्तीपुर से भागकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची और प्लेटफॉर्म के किनारे खड़ी हो गई। हालांकि, वहां जीआरपी जवानों ने उसे पकड़ लिया। वहीं लड़की ने परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, किशोरी समस्तीपुर जिले की रहने वाली है। वह घर से भागकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची और प्लेटफार्म संख्या 1 पर आत्महत्या करने के लिए खड़ी हो गई। इसी बीच लड़की को वहां खड़ा देख जीआरपी जवानों ने उससे पूछताछ की। इस दौरान लड़की ने आत्महत्या करने की बात कही। इसके बाद जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया और जीआरपी थाने ले आए।
वहां पर पूछताछ करने के बाद जीआरपी ने किशोरी के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जब परिजन जीआरपी थाना पहुंचे तो किशोरी ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए घर जाने से मना कर दिया। हालांकि, पुलिस द्वारा समझाने के बाद किशोरी घर जाने के लिए मान ली।