समस्तीपुर में सामूहिक मौत मामलाः हत्या के आरोप में तीन लोगोंं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Tuesday, Jun 07, 2022-06:14 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक मौत के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मृतक मनोज झा की बड़ी पुत्री काजल कुमारी ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर फांसी पर टांगने का आरोप लगाते हुए गांव के ही श्रवण झा, उनके पुत्र मुकुंद झा एवं बच्चा सिंह के विरुद्ध जिले के विद्यापतिनगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इधर, पुलिस की विशेष टीम नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि पांच जून 2022 को पुलिस ने इसी गांव के एक घर से सुन्दर मणी देवी, मनोज झा, सीता देवी, सत्यम कुमार और शिवम कुमार का फंदे से लटका शव बरामद किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static