समस्तीपुर मंडल श्रावणी मेले पर शिवभक्तों की सुविधा के लिए चलाएगा 116 स्पेशल ट्रेन

Sunday, Jul 21, 2024-02:17 PM (IST)

 

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल ने 22 जुलाई से शुरू हो रहे प्रसिद्ध श्रावणी मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए झारखंड के देवघर तक 116 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने रविवार को यहां बताया कि सावन महीने में शिवभक्तों की भीड़ बढ़ जाती है। इसको देखते हुए मंडल के जयनगर, रक्सौल एवं सरायगढ़ समेत विभिन्न स्टेशनों से झारखंड के देवघर के लिए 116 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडल के रक्सौल स्टेशन से देवघर तक 28 फेरे, जयनगर से आसनसोल तक 13 फेरे और सरायगढ़ से देवघर तक अप एवं डाउन कुल 62 फेरे ट्रेनें चलाई जाएगी। श्रावणी मेले को देखते हुए मंडल के विभिन्न स्टेशन स्थित आईआरसीटीसी के स्टॉलों पर शिवभक्तों के लिए बिना लहसुन-प्याज के खाना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है।

वहीं मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय स्थित एक कन्ट्रोल रुम बनाया गया है। साथ ही स्टेशनों पर चिकित्सकों के साथ मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static