सहनी ने भाजपा को दिखाया आईना, कहा- झोपड़ी का बादशाह बने रहना मंजूर, आपके महल का नौकर नहीं बनूंगा

Friday, Sep 29, 2023-07:32 PM (IST)

बिहार (नवादा): विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी 100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में गुरुवार को बिहार के नवादा पहुंचे। आज की यात्रा की शुरुआत खराट मोड़ से शुरू हुई। यहां एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि भाजपा अपनी गलती स्वीकार करते हुए मुझे 2025 के लिए सीएम का उम्मीदवार बनाने को भी तैयार है। लेकिन उन्होंने साफ लहजे में भाजपा को संदेश दे दिया कि मुझे अपनी झोपड़ी का बादशाह बने रहना मंजूर है, आपके महल का नौकर नहीं बनूंगा।

PunjabKesari

मुझे कुछ नहीं बस निषादों के लिए आरक्षण चाहिए
उन्होंने लोगों में उत्साह भरते हुए कहा कि मुझे कुछ नहीं बस निषादों के लिए आरक्षण चाहिए, जिससे निषादों के बच्चों के चेहरे पर खुशी आ सके। उन्होंने उपस्थित हजारों लोगों से कहा कि मेरी मांग जाएज है। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि आप ही बताइए कि जब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो बिहार, यूपी और झारखंड में क्यों नहीं मिल सकता। इस दौरान सहनी ने लोगों के हाथ में गंगाजल देकर पार्टी वीआईपी को साथ देने और निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प करवाया। 

15 प्रतिशत है निषादों का वोट बैंक
इसके बाद यह यात्रा सद्भावना चौक पहुंची जहां एक बड़ी जनसभा आयोजित की गई। यहां सहनी ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि निषादों का वोट बैंक 15 प्रतिशत है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अब निषाद 1990 वाले नहीं 2023 वाले हैं जो अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए संकल्प ले चुके हैं।

PunjabKesari

आज हमारे पास वोट की ताकत है
' सन ऑफ मल्लाह ' के रूप चर्चित सहनी ने कहा कि आज हमारे पास वोट की ताकत है। आज लोकतंत्र में वही राजा बनेगा जिसके पास वोट है। उन्होंने कहा कि बिहार, यूपी और झारखंड में जो हमारी सुनेगा उसे 70 सीटों पर जीत मिलेगी और जो नहीं सुनेगा उसे हम 70 सीटों पर हराने का काम करेंगे। इसके बाद यह यात्रा मझवे मोड़ पहुंची। श्री सहनी ने कहा कि अपने अधिकार के लिए हमे संघर्ष करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static