सहरसा पुलिस ने 72 घंटे में हत्या कांड का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
Friday, Sep 19, 2025-09:38 PM (IST)

सहरसा:सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने मात्र 72 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में संलिप्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या पारिवारिक एवं जमीनी विवाद के कारण की गई थी। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि इलाके में कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा भी मजबूत किया है।
एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना और वैज्ञानिक तरीके से जांच कर सभी आरोपियों की पहचान की और फिर छापेमारी अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में अपराध के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।