Rupauli Assembly Seat: रूपौली हॉट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, कौन मारेगा बाजी? जानिए पूरा समीकरण
Saturday, Nov 08, 2025-02:10 PM (IST)
Rupauli Assembly Seat: बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में लोगों ने बंपर मतदान कर सबको चौंका दिया है। 11 नवंबर को बिहार में दूसरे चरण का चुनाव होगा। दूसरे चरण में बिहार के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। इसी बीच कई क्षेत्र हॉट सीट बन चुके हैं, इसमें एक सीट रूपौली विधानसभा सीट भी है। आइए जानते हैं रूपौली विधानसभा सीट के गुणा गणित के बारे में...
पिछली हार जीत
रुपौली विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा। गौरतलब है कि 2024 में रुपौली सीट पर हुए उपचुनाव में बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत का परचम लहरा दिया था। शंकर सिंह को कुल 67 हजार सात सौ 82 वोट मिला था। वहीं 59 हजार पांच सौ 78 वोट के साथ जेडीयू कैंडिडेट कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर रहे थे। उपचुनाव में शंकर सिंह ने कलाधर मंडल को 8 हजार दो सौ चार वोटों से हराया था, जबकि आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती 30 हजार एक सौ आठ वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं थीं। हालांकि जीतने के बाद शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन कर दिया था। इस बार जेडीयू ने रुपौली सीट पर कलाधर मंडल को टिकट दिया है, जबकि आरजेडी ने एक बार फिर बीमा भारती की ही किस्मत पर भरोसा जताया है...जबकि शंकर सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से जेडीयू के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
रुपौली विधानसभा का चुनावी रण
रुपौली विधानसभा सीट पर गंगोता समाज के 75 हजार वोटर हैं, वहीं मुस्लिम वोटरों की आबादी भी यहां 37 हजार है। इसके अलावा यहां यादव, ब्राह्मण, राजपूत, पचपनिया और अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के वोटरों की भी मौजूदगी है। शंकर सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से रुपौली का सियासी समीकरण उलझ सा गया है। गंगोता समाज के वोटरों का वोट कलाधर मंडल और बीमा भारती के बीच बट सकता है, जबकि मुस्लिम समाज का वोट शंकर सिंह और बीमा भारती के बीच बट सकता है। वहीं यादव वोटरों का साथ आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती को मिलना तय माना जा रहा है। ऐसे में पचपनिया, दलित और आदिवासी वोटर ही रुपौली के नतीजों को तय करने में अहम भूमिका अदा करेंगे।

