'अग्निपथ' को लेकर बिहार में बवालः रेलवे ने 22 ट्रेनों को किया कैंसिल, आधा दर्जन ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट
Thursday, Jun 16, 2022-03:18 PM (IST)

पटनाः बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। राज्य के कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और पथराव किया। प्रदर्शनकारियों ने रेल मार्ग तथा राजमार्ग पर लकड़ी तथा टायर जलाकर यातायात बाधित किया। प्रदर्शन के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही आधा दर्जन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।