6 मार्च को बिहार आ रहे हैं RSS प्रमुख मोहन भागवत, वीरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का करेंगे उद्घाटन

Monday, Mar 03, 2025-03:03 PM (IST)

Bihar Assembly Elections: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर बीजेपी के नेता एक्टिव मोड पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम सियासी दिग्गज बिहार में अपना दौरा कर रहे हैं। इसके चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत आगामी 6 मार्च को बिहार आएंगे।

मोहन भागवत के दौरे को लेकर की जा रही व्यापक तैयारियां

जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत 6 मार्च को बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर में रहेंगे। इस दौरान मोहन भागवत वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित केशव नगर में बने सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। मोहन भागवत के इस दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सर संघ संचालक मोहन भागवत 6 मार्च को दिन के 11.30 बजे वीरपुर पहुचेंगे, जिसके बाद वो 1 बजे से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर अपने संबोधन के बाद वो 2.30 बजे स्वयं सेवकों के साथ बैठक करेंगे। 

कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना 

इसके अलावा मोहन भागवत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे। वे समाज और राष्ट्र निर्माण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर हिंदुत्व, शिक्षा और सामाजिक एकता को लेकर संवाद किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static