जेड प्लस सुरक्षा में भागलपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत...गुरुनिवास का किया उद्घाटन, दौरे पर ISI की नजर
Friday, Feb 10, 2023-12:55 PM (IST)

भागलपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज यानी शुक्रवार को भागलपुर दौरे पर हैं और वह भागलपुर के महर्षि मेंहीं आश्रम पहुंच गए है, जहां पर उन्होंने कुप्पा घाट सेवा आश्रम में गुरु निवास का उद्घाटन किया। वहीं मोहन भागवत के दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
दरअसल, मोहन भागवत के दौरे को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ, चरमपंथी और नक्सली संगठनों ने धमकी दी है, उसके बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर सहित राज्य स्तर की खुफिया एजेंसियां भी अपनी नजरें भागलपुर में गड़ाए बैठी हैं और भागलपुर पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट किया गया है। पुलिस के अलावा स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी सुरक्षा की कमान संभाल रखी है।
बता दें कि संघ प्रमुख शुक्रवार की सुबह नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से कुप्पाघाट महर्षि मेंही आश्रम के लिए रवाना हो गए और वहां पर उन्होंने कुप्पा घाट सेवा आश्रम में गुरु निवास का उद्घाटन किया। वहीं भागवत आनंदराम ढांढनिया स्कूल में प्रार्थना सभा में भाग लेंगे और स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं भागवत के दौरे को लेकर 62 जगह पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।