Bihar News: दर्दनाक हादसा! इस एक गलती ने शादी में आए बाराती की ली जान, पसरा मातम; जानें पूरा मामला

Monday, Dec 01, 2025-11:22 AM (IST)

रोहतास: बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना ने शादी की खुशियों के बीच गम का माहौल पैदा कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि थनुआ गांव में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बक्सर जिले के ईटाढी थाना क्षेत्र के ईटाढी गांव निवासी स्व. विजय बहादुर सिंह के पुत्र नंदन कुमार सिंह (25) के रूप में की गयी है। 

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके से एक पिस्तौल बरामद किया गया है। शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static