सारण में बेखौफ अपराधी, निजी कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर लूटे 40 लाख रुपए

Tuesday, Oct 05, 2021-05:24 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढी बाजार के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल सवार सशस्त्र अपराधियों लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, अपराधियों ने एक निजी कंपनी के एटीएम कर्मचारी सेकरीब चालीस लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढी गांव निवासी और निजी कम्पनी का एटीएम कर्मचारी मुकुंद पाठक मढ़ौरा बाजार स्थित एक्सिस बैंक से 40.25 लाख रुपए निकाल कर बैग में रखकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान मढ़ौरा-छपरा पथ पर पटेढी बाजार के पहले इसरौली गांव के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे रोक कर रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना मढ़ौरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी मढ़ौरा थाना पहुंच कर मामले की जांच करने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करवा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static