पिस्तौल की नोक पर पैट्रोल पंप पर लुटेरों ने बोला धावा, नकदी उड़ा हुए फरार
Friday, Apr 18, 2025-10:26 AM (IST)

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हुई है। दरअसल यहां बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधी लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित खबड़ा इलाके की है। पंप के मालिक शंकर पासवान ने बताया कि तीन नकाबपोश हथियारबंद ने अपराधियों ने रुपये लूटने से पहले पंप कर्मियों के साथ मारपीट की और धमकी दी। इसके बाद पिस्तौल की नोक पर डेढ़ लाख रुपए छीन कर फरार हो गए।
वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।