"बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर राजनीति कर रही RJD-कांग्रेस", मंत्री हरि सहनी का आरोप
Monday, Jul 29, 2024-10:46 AM (IST)
समस्तीपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर राजनीति कर रही है।
"केन्द्रीय बजट में मिले पैकेज से बिहार का तेज गति से होगा विकास"
हरि सहनी ने रविवार को समस्तीपुर शहर के कर्पूरी सभागार में आयोजित भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए इस बार केन्द्रीय बजट में जो आर्थिक पैकेज दिया है, वह अब-तक का एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक सहायता से प्रदेश का राजधानी एक्सप्रेस की गति से और विकास होगा।
सहनी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस को मालूम है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है, इसके बाद भी विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा चुनाव की तरह लोगों के बीच झूठ का पुलिंदा परोस कर गुमराह किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महासचिव जग्रनाथ ठाकुर, भाजपा विधायक बीरेंद्र पासवान एवं राजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामसुमिरन सिंह और पूर्व विधायक शील कुमार राय सहित अन्य नेता उपस्थित थे।