भागलपुरः कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि, कटाव के कारण लोगों को छोड़ना पड़ा अपना आवास

Thursday, Jun 30, 2022-05:37 PM (IST)

 

भागलपुरः बिहार के भागलपुर ज़िले के नौगछिया क्षेत्र में कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि और कटाव के कारण लोगों को अपना आवास छोड़ना पड़ा।
PunjabKesari
भागलपुर जिले में कोसी नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने अपने घरों को ध्वस्त कर दिया और निर्माण सामग्री ले गए क्योंकि उनके गांव में बाढ़ की नदी के अशांत प्रवाह के कारण कटाव का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी का कहना है कि हमारी शिकायतों पर अब तक किसी भी राजनेता ने संज्ञान नहीं लिया है। हमें खुद ही घर तोड़ना पड़ रहा है और बाकी सामग्री लेने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा कोई सुविधा नहीं, वे कुछ बोरे डंप करते हैं लेकिन नदी के पानी के बहाव में बह जाते हैं।
PunjabKesari
भागलपुर के ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि नदी किनारे बसी बस्ती पर हमने नज़र बना रखी हैं। पिछली बार टीम की बनाई योजना में जो भी बचा हुआ काम है, उसको पूरा किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि कम से कम कटाव हो। कटाव क्षेत्र कि भौगोलिक स्थिति कठिन है, जिसके कारण कटाव की समस्या आती है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static