Bihar News: मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण एवं वैशाली जिलों की योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक संपन्न, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Tuesday, Jan 07, 2025-10:11 PM (IST)

Patna News: बिहार के मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में आज पूर्वी चंपारण और वैशाली जिलों में संचालित राज्य एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक निदेशक महोदय के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संबंधित योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करना था। पूर्वी चंपारण जिले के लिए निदेशक ने निर्देश दिया कि जिन अवयवों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं, उनके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। मत्स्य प्रसार पदाधिकारी और मत्स्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे लाभार्थियों से संपर्क कर शत-प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित करें। साथ ही, पोर्टल पर लाभार्थियों के विवरण को अद्यतन करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

वैशाली जिले की समीक्षा
वैशाली जिले की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वर्तमान में केवल 3 हेक्टेयर भूमि पर कार्य प्रगति पर है। इस पर निदेशक मत्स्य ने निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों ने कार्यादेश प्राप्त करने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनके आवेदन रद्द कर प्रतीक्षा सूची के लाभार्थियों को कार्यादेश जारी किया जाए। इस प्रक्रिया को शीघ्रतापूर्वक पूरा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री चौर विकास योजना की समीक्षा
मुख्यमंत्री चौर विकास योजना के तहत भी इसी प्रकार की समीक्षा की गई। निदेशक ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लाभार्थियों ने कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनके आवेदन रद्द किए जाएं और प्रतीक्षा सूची में मौजूद लाभार्थियों को कार्यादेश जारी कर योजना की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जाए।

पोर्टल निबंधन की समीक्षा
बैठक के दौरान पोर्टल पर लाभार्थियों के निबंधन की स्थिति की समीक्षा की गयी। निदेशक मत्स्य ने प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से पोर्टल पर निबंधन और उसकी अद्यतन स्थिति की निगरानी करें।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) की समीक्षा
वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। निदेशक ने योजना के विभिन्न अवयवों, जैसे कि आइस-प्लांट, जीवित मछली बिक्री केंद्र, रियरिंग तालाब निर्माण, और नए तालाब निर्माण की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया। बैठक में नोडल पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मत्स्य निदेशालय के अधिकारी और परियोजना समन्वयक (पीएमयू) उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static