तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार पूर्व सैनिक को रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Saturday, Sep 17, 2022-02:01 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार तेल टैंकर ने स्कूटी सवार पूर्व सैनिक रौंद डाला। इस घटना में पूर्व सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। 

अपने दूसरे घर जा रहे थे अर्जुन प्रसाद 
दरअसल, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक पर स्थित एनएच 31 की है। मृतक की पहचान जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फुलमल्लिक गांव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक अर्जुन प्रसाद सिंह (70) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अर्जुन प्रसाद शुक्रवार की शाम साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से अपने दूसरे घर जिले के चकिया गांव जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने चालक को खदेड़कर पकड़ा 
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, दुर्घटना के बाद तेल टैंकर का चालक वाहन छोड़कर भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और थाने में भेज दिया। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static