CM नीतीश ने 23 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना तो जाति सर्वेक्षण पर रोक लगने के बाद बिहार में सियासत तेज, पढ़ें Top 10 News
Saturday, May 06, 2023-05:46 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम स्थल से राज्य की काराओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर 23 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पटना उच्च न्यायालय द्वारा जाति सर्वेक्षण पर रोक लगाए जाने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ भाजपा ने नीतीश सरकार से इस्तीफे की मांग की है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
CM नीतीश ने 23 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम स्थल से राज्य की काराओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर 23 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नीतीश सरकार की लापरवाही के कारण पटना हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना पर लगाई रोकः उपेंद्र कुशवाहा
बिहार में हो रही जातीय आधारित गणना पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। पटना हाईकोर्ट के फैसले पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'सरकार की लापरवाही' के कारण ये नतीजा निकला है। कोर्ट में सरकार ठीक ढंग से बात नहीं रख पाती है और जो जरुरी काम है, उस पर नीतीश सरकार ठीक से ध्यान नहीं देती हैं।
"ट्रांसजेंडर को अलग जाति माना जाना एक ‘‘आपराधिक कृत्य"
पटना उच्च न्यायालय की ओर से बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण पर रोक लगाए जाने की सराहना करते हुए ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता रेशमा प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि यह उनके समुदाय की ‘‘आवाज'' सुने जाने के समान है।
जाति सर्वेक्षण पर रोक लगने के बाद सम्राट चौधरी बोले- CM नीतीश के नेतृत्व वाली पूरी सरकार दे इस्तीफा
पटना उच्च न्यायालय के बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे जाति सर्वेक्षण पर रोक लगाए जाने के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार से इस्तीफे की मांग की है। हालांकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि अदालत ने एक अंतरिम आदेश दिया है और आने वाले समय में देश के सभी राज्यों में जातियों की गिनती की जाएगी।
खनन निरीक्षकों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देगी बिहार सरकार
बिहटा में अवैध रेत खनन माफियाओं द्वारा दो महिला खदान निरीक्षकों समेत तीन खनन अधिकारियों पर क्रूर हमले के कुछ दिनों बाद खनन एवं भूगर्भ विभाग ने भविष्य में ऐसे हमलों से निपटने के लिए अपने अधिकारियों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने का फैसला किया है।
धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों को अश्विनी चौबे की धमकी
बिहार के भागलपुर पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने बागवेश्वर बाबा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसकी मजाल है जो उन्हें रोक देगा। धीरेंद्र शास्त्री को रोकने वालों के 32 दांत झड़ जाएंगे।
"सभी दलों की सहमति से लिया जातीय गणना का फैसला, अब कुछ दल पर्दे के पीछे से कर रहे विरोध"
बिहार में हो रही जातीय आधारित गणना पर हाईकोर्ट के स्टे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना का फैसला सभी दलों की सहमति से लिया। अब कुछ दल पर्दे के पीछे से जातीय जनगणना का विरोध करवा रहे हैं।
बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भगवान बुद्ध की 2567वीं जयंती के अवसर पर बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की।
बिहार विधानमंडल में सर्वसम्मति से पारित हुआ था जातीय जनगणना का प्रस्ताव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में चल रही जाति आधारित जनगणना पर पटना उच्च न्यायालय के अंतरिम रोक के फैसले के बाद कहा कि वर्ष 2019 में ही विधानमंडल के दोनों सदन में सर्वसम्मति से पूरे देश में जातीय गणना कराने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ था और इसमें नौ राजनीतिक दलों की सहमति थी।
"जातिगत जनगणना जनता की मांग और यह होकर रहेगी...BJP की चालाकी जनता समझ चुकी"
पटना हाईकोर्ट की तरफ से जातीय आधारित गणना पर रोक लगाए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।