DRI के पूर्व अधिकारी रवींद्र पासवान ने थामा कांग्रेस का दामन तो बिहार में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, पढ़ें Top 10 News
Monday, Apr 10, 2023-06:02 AM (IST)

पटनाः बिहार में डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारी रहें रवींद्र पासवान ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। वहीं बिहार में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में शनिवार को 46 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई हैं। वहीं अब प्रदेश में कुल 108 एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
DRI के पूर्व अधिकारी रवींद्र पासवान ने थामा कांग्रेस का दामन
जैसे-जैसे लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। वैसे-वैसे बिहार की राजनीतिक तपिश भी बढ़ती जा रही है। वहीं नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला भी तेज हो गया है। बिहार की राजनीति में एक नया रंग देखने को मिला जब रविवार को डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारी रहें रवींद्र पासवान ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
बिहार में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में मिले 46 नए पॉजिटिव मरीज
दुनिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर से अपनी दहशत फैला दी है। इसे लेकर पूरे भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है। इधर, बिहार में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में शनिवार को 46 एक्टिव संक्रमित मरीजों की पहचान की गई हैं। वहीं अब प्रदेश में कुल 108 एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई हैं।
चिराग का CM पर हमला
बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर में पिछले दिनों भीषण अगलगी की घटना हुई थी, जिसमें सैंकड़ो घर जलकर ख़ाक हो गए थे। वहीं आज पीड़ितों से मिलने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
नीतीश कुमार ने अडाणी मामले में शरद पवार के बयान का नहीं किया समर्थन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के विचार का समर्थन करने से इनकार कर दिया, जिन्होंने अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की विपक्षी दलों की मांग पर विरोधाभासी रुख अपनाया था।
बेरहम पति ने पत्नी को बेल्ट से मारा, बोला- 'तुम खूबसूरत नहीं हो..देखने में अच्छी नहीं लगती
बिहार के पटना जिले से आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बेल्ट से मारा और कहा कि तुम खूबसूरत नहीं हो..देखने में अच्छी नहीं लगती हो, इसलिए तुम चली जाओ। हम किसी और से शादी कर लेंगे।
रेल पटरी मेंटेनेंस में लगी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा सीतामढ़ी रेलखंड पर शनिवार को एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से 5 घंटे से आवागमन पूरी तरह बाधित है।
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 IAS और 26 IPS अधिकारियों का तबादला
बिहार में प्रशासन और कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 36 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 26 अधिकारियों का तबादला किया है।
पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन...CM नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री गायत्री देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
JDU द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुए CM नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को हज भवन में जदयू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।
बिहार में 3 दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला, दिनेश राय बने पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी
बिहार में नीतीश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 36 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 26 अधिकारियों का तबादला किया है। वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिलने के बाद दिनेश कुमार को पश्चिम चंपारण का डीएम बनाया गया है।