रविशंकर प्रसाद ने बताया CM नीतीश के दिल्ली दौरे का मकसद, कहा- बिहार संभाल नहीं पा रहे और देख रहे दिल्ली का सपना
Wednesday, Aug 16, 2023-07:00 PM (IST)

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहे दिल्ली जाए, चाहे मुंबई जाए। सच तो ये है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चाहते हैं कि नीतीश कुमार दिल्ली जाए ताकि उनके पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले।
'नीतीश जी बिहार नहीं संभाल पा रहे'
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी शहर में जाएं, लेकिन लोगों ने 2024 में मोदी को पीएम बनाने का मन बना लिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में अपराधियों ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी। नीतीश जी बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं और दिल्ली जाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन किसी भी परिस्थिति में आगामी 2024 के चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार केंद्र में बनेगी। इसे कोई नहीं रोक सकता।
'नीतीश ऐसी बारात सजा रहे, जिसमें दूल्हा ही नहीं है'
वहीं, विपक्षी एकता पर कटाक्ष करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसी बारात को सजा रहे हैं, जिसमें दूल्हा ही नहीं हैं। बिना दूल्हे के बरात सजाई जा रही है। दरअसल, रविशंकर प्रसाद का इशारा इस ओर था कि विपक्षी एकता का नेता अभी तक नहीं चुना गया। यानी विपक्षी एकता का मुखिया कौन होगा और जो मुखिया होगा वह विपक्षी एकता गठबंधन के प्रधानमंत्री का दावेदार होगा। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए हुए है।