'लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार है, लेकिन उसमें मर्यादा हो", ट्रंप पर हुए हमले पर बोले रविशंकर प्रसाद

Thursday, Jul 18, 2024-12:36 PM (IST)

पटना: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए हमले पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। भगवान की कृपा से वे सुरक्षित रहे और हमलावर के खिलाफ कार्रवाई हुई। लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए।

'नरेंद्र मोदी पर हिंसा बढ़ सकती है'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विरोध का अधिकार है लेकिन ऐसा विरोध जिससे हिंसा पनपे और किसी नेता को निशाना बनाया जाए, यह उचित नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने एक अखबार में लेख लिखा है कि जिस प्रकार से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया जाता है, उससे उन पर हिंसा बढ़ सकती है- यह आशंका है। इसके प्रमाण भी हैं।

'लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार है, लेकिन..'
भाजपा सांसद ने कहा कि 2013 में पटना में उन पर हमला हुआ था और करीब 6 लोग मारे गए थे...जब वे पंजाब गए थे, तो उनका रूट बदल दिया गया था। राहुल गांधी भी कई बार गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करते हैं...लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार है, लेकिन उसमें मर्यादा होनी चाहिए ताकि किसी नेता को हिंसक उत्तेजना के लिए निशाना ना बनाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static