रविशंकर का राहुल गांधी पर तंज, कहा- जिनके मन में भारत के लिए ‘नफरत', उनके साथ चलकर प्यार की बात कर रहे
Sunday, Dec 25, 2022-12:02 PM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजनीतिक सत्ता गंवाने पर ‘तल्खी' रखी और इसे छिपाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान ‘मोहब्बत' की बात कर रहे हैं।
"भारत जोड़ों यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग शामिल"
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने देर शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में परोक्ष रूप से कन्हैया कुमार जैसे नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘जिन लोगों के मन में भारत के लिए ‘नफ़रत' है, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देश-विरोधी नारे लगाए थे, उन्होंने ‘‘मोहब्बत का पैगाम'' देने की बात की। उन्होंने कहा कि आपकी यात्रा में तो टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने देश के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं और आपने भी तो अपने भारत दर्शन के दौरान देश की सेना का अपमान किया।
"सेना के बारे में "घृणित टिप्पणी" करना कांग्रेस की रणनीति"
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी प्यार फैलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ ऐसे लोग भी आ रहे हैं, जो भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिंदू आस्था और ‘‘सनातन चेतना'' का अनादर करने का आरोप लगाया। रविशंकर प्रसाद ने भारतीय सेना को लेकर राहुल गांधी के हालिया बयानों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सेना के बारे में "घृणित टिप्पणी" करना कांग्रेस की रणनीति है।
'मेड इन इंडिया' के बयान पर भी किया पलटवार
वहीं राहुल गांधी के 'मेड इन इंडिया' के बयान पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि भारत मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के आह्वान के परिणामस्वरूप ही ऐपल और सैमसंग के फोन देश में निर्मित और निर्यात किए जा रहे हैं।