VIDEO: CM Nitish पर रविशंकर प्रसाद का तीखा वार, कहा- ''नीतीश बाबू 24 में कोई Vacancy नहीं है’
Sunday, Apr 30, 2023-12:22 PM (IST)
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सत्ता में वापसी का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि `नीतीश बाबू 24 में कोई वैकेंसी नहीं है। प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी है और आगे रहेंगे। देवगौड़ा और इंद्र गुजराल का जमाना चला गया। देश एक महान नेता खोजता है, जो देश के लिए काम करे।'