Raksha Bandhan Mehndi Designs:राखी पर दिखना है सबसे अलग? अपनाएं ये ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन्स
Saturday, Aug 02, 2025-09:53 AM (IST)

Raksha Bandhan Mehndi Designs:रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते को बांधने वाला पर्व नहीं, बल्कि ये दिन बहनों के लिए खुद को सजाने-संवारने का भी खास मौका होता है। हर साल की तरह इस बार भी राखी पर लड़कियां और महिलाएं खुद को सबसे सुंदर दिखाने की तैयारी में हैं। खासकर बिहार की महिलाएं और युवतियां, जो इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाती हैं, पहले से ही मेहंदी की ट्रेंडिंग डिज़ाइनों की खोज में लग गई हैं।
इस खास मौके पर मेहंदी लगाने का चलन बढ़ गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं राखी स्पेशल मेहंदी डिजाइनों के बारे में, जिन्हें आप अभी से सेव कर सकती हैं।
Raksha Bandhan Mehndi Designs
रक्षाबंधन पर आप अपने हाथों पर कुछ यूनिक ट्राय करना चाहती हैं तो एक हथेली पर भाई और दूसरी पर बहन की झलक बनवाएं। यह डिज़ाइन जितनी इमोशनल है, उतनी ही अट्रैक्टिव भी दिखती है। ध्यान रखें, इसे बनवाते समय लाइन्स महीन और शार्प हों, ताकि डिज़ाइन साफ नजर आए।
Trendy Mehndi Ideas for Sisters
अगर आप भाई से बहुत जुड़ी हुई हैं, तो इस बार मेहंदी में उनके लिए कोई खास संदेश भी शामिल करें। एक हथेली पर भाई-बहन की आकृति बनवाएं और दूसरी पर “तू है तो मैं हूं” जैसे इमोशनल वाक्य या हैप्पी रक्षाबंधन जैसे संदेश लिखवाएं।
Simple Mehndi for Rakhi
अगर आप कुछ सिंपल और सुंदर चाहती हैं, तो हथेली के बीच में राखी की आकृति बनवाएं और उसके चारों ओर छोटे-छोटे फूल और पत्तियां बनाएं। बीच में आप “मेरा प्यारा भाई” जैसे शब्द भी लिखवा सकती हैं, जो इसे और भी खास बनाएगा।
Happy Rakhi 2025 Mehndi
एक और सुंदर आइडिया है – भाई की कलाई पर राखी बांधती बहन की मिनी स्केच डिज़ाइन बनवाना। इस तरह की आकृति अब बिहार के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी लड़कियों के बीच ट्रेंड में है। यह दिखने में सुंदर भी लगता है और फोटो के लिए भी परफेक्ट है।