"प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करने के लायक नहीं हैं राहुल गांधी", कांग्रेस नेता पर भड़के भाजपा नेता मंगल पांडे

Tuesday, Nov 19, 2024-10:34 AM (IST)

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनके गठबंधन के अन्य नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर टिप्पणी करने के लायक नहीं हैं।

मंगल पांडे ने सोमवार को कहा कि अपनी छिछली राजनीति के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देना अशोभनीय है। मोदी के नेतृत्त्व में आज देश जहां विकसित भारत 2047 के अपने लक्ष्यों पर तेजी से आगे बढ़ रहा है वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है और इसके कैलेंडर वर्ष 2024 में 7.2 प्रतिशत और इसके अगले साल 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मूडीज रेटिंग्स ने इस बात की पुष्टि की है। मूडीज के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था ठोस वृद्धि और नरम मुद्रास्फीति के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि रेटिंग एजेंसी ने अपने ‘वैश्विक वृहद परिद्दश्य 2025-26' में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने महामारी के दौरान आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ऊर्जा और खाद्य संकट, उच्च मुद्रास्फीति और इसके चलते सख्त मौद्रिक नीति से उबरने में उल्लेखनीय जुझारू क्षमता दिखाई है।

मंगल पांडे ने कहा कि विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। देश और विदेशों में भारत और इसके नेतृत्व की आलोचना करने वाले विपक्ष को अगले सप्ताह झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव परिणामों से एक बार झटका लगने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static