INDIA गठबंधन के प्रमुख नेता ''वोटर अधिकार यात्रा'' में होंगे शामिल:  प्रियंका, CM स्टालिन, अखिलेश, और सिद्धारमैया इस दिन आएंगे बिहार

Saturday, Aug 23, 2025-11:40 AM (IST)

Bihar Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही इंडिया गठबंधन के अखिलेश यादव, एम के स्टालिन तथा हेमंत सोरेन जैसे प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।

'वोटर अधिकार यात्रा' एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गई-के.सी. वेणुगोपाल

वहीं कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चूंकि वोटर अधिकार यात्रा ‘वोट चोरी' के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गई है, जो न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत के लोगों को आकर्षित कर रही है, इसलिए आने वाले सप्ताह में ‘इंडिया' गठबंधन और कांग्रेस के प्रमुख नेता इस यात्रा में शामिल होंगे।'' उन्होंने विभिन्न समय पर यात्रा में शामिल होने वाले कई नेताओं का कार्यक्रम भी साझा किया। 

26-27 अगस्त को प्रियंका गांधी होंगी शामिल

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘वोटर अधिकार यात्रा में 26-27 अगस्त को प्रियंका गांधी; 27 अगस्त को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन; 29 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया; 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे।'' वेणुगोपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में, सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल होंगे तथा यात्रा को और मजबूती प्रदान करेंगे। 

गौरतलब है कि गांधी की 17 अगस्त को बिहार के सासाराम में शुरु हुई वोटर अधिकार यात्रा 20 जिलों को कवर करते हुए 1300 किमी चलने के बाद एक सितंबर को पटना में समाप्त होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static