बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित, विपक्षी विधायकों ने CM नीतीश से की ये मांग
Wednesday, Mar 16, 2022-11:49 AM (IST)
पटनाः आज भी बिहार विधानमंडल बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। इसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं विपक्षी विधायकों ने नीतीश कुमार से माफी की मांग की।
बजट सत्र के शुरू होने से पहले वामपंथी दलों के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने फुटपाथी दुकानदारों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। बता दें कि मुख्यमंत्री की विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ सोमवार, 14 मार्च को विधानसभा में तीखी नोकझोंक हुई थी।