अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के अध्यक्ष ने CM नीतीश से की मुलाकात, जाना हाल-चाल

Thursday, Nov 03, 2022-04:37 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी ने मुलाकात की।

चंदापुरी ने गुरुवार को यहां बयान जारी कर बताया कि उन्होंने कल देर रात्रि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके एक, अणे मार्ग स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ का हाल जाना और एक तैल चित्र भेंट की। करीब 45 मिनट के वार्तालाप में पिछड़े-अतिपिछड़े वर्गों के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक उन्नयन संबंधी उनकी आकांक्षा और उनके जनजीवन के स्तर को कम से कम समय में ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री काफी उत्साहवर्धक और चिंतित दिखे।

संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आगामी 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाली राष्ट्रीय अधिवेशन के मुद्दे में नीतीश स्टैंड की तर्ज पर देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जातिगत जनगणना करवाने के मुद्दे को प्राथमिकता के तौर पर लाने की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री ने हर्ष के साथ इसकी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने राष्ट्रीय अधिवेशन में शरीक होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया, जिस पर उन्होंने बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को भेजने की अनुमति प्रदान की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static