अब भागलपुर से होकर गुजरेगी बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, यहां देखें संभावित समय सारिणी
Friday, Sep 24, 2021-11:36 AM (IST)

भागलपुरः बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए संभावित समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। भागलपुर तक विस्तार होने के बाद ट्रेन 1614 किमी दूरी तय करेगी। वहीं हाजीपुर जोन ने इसे लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेज दिया है।
रेल अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का रूट जब विस्तारित होगा तो यह लखनऊ से शाम 3.15 बजे रवाना होगी। इसके बाद अगले दिन सुबह 7.55 बजे बरौनी पहुंचेगी। बरौनी से सुबह 8.05 बजे रवाना होगी और दिन के 12.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से शाम 3.45 बजे रवाना होगी और रात 8.15 बजे बरौनी पहुंचेगी। बरौनी से रात 8.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन नम्बर 15204 व 15203 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के भागलपुर से खुलने की संभावित समय सारिणी भी जारी की गई है। बता दें कि अमरनाथ एक्सप्रेस के विस्तार के बाद बरौनी की यह दूसरी ट्रेन होगी, जो मुजफ्फरपुर, गोरखपुर के रास्ते लखनऊ जाएगी।