Prashant Kishore News: जन सुराज की सरकार बनने पर होंगे पांच बड़े फैसले, प्रशांत किशोर की पार्टी ने किए ये वादे

Friday, Mar 07, 2025-04:32 PM (IST)

Prashant Kishore News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार की राजनीति को नई दिशा देने का दावा करते हुए आज कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) के बाद यदि उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश को देश के शीर्ष 10 विकसित राज्यों में शामिल करने के लिए पांच अहम फैसले तुरंत लिए जाएंगे।       

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने शुक्रवार को कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, किसानों की आमदनी बढ़ाना, महिलाओं को वित्तीय सहायता देना, बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन प्रदान करना और बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है।  

"रोजगार उपलब्ध कराएंगे और बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी करेंगे"     

पीके ने योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर बिहार में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को 10 से 15 हजार रुपये तक की रोजगार की गारंटी मिले, जिससे राज्य से होने वाला पलायन रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मात्र 400 रुपये पेंशन देती है। जन सुराज सरकार दिसंबर 2025 से इस राशि को बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह कर देगी, ताकि बुजुर्गों को आर्थिक संबल मिल सके।

"किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए मनरेगा को खेती से जोड़ेंगे"

प्रशांत किशोर ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए मनरेगा को खेती से जोड़ा जाएगा। इसके तहत किसानों को खेती के लिए मुफ्त में मजदूर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनकी लागत घटेगी और आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार सरकारी गारंटी पर बैंक से सस्ते ब्याज दर (चार प्रतिशत वार्षिक) पर ऋण उपलब्ध कराएगी। अभी जीविका योजना के तहत महिलाओं को ऊंची ब्याज दर पर कर्ज मिलता है, जिसे जन सुराज सरकार सस्ता और सुलभ बनाएगी।

"सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेंगे"       

जनसुराज के सूत्रधार ने कहा कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। यदि किसी क्षेत्र में सरकारी स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दे पाते, तो वहां गरीब परिवारों के बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ने की सुविधा दी जाएगी और उनकी फीस सरकार वहन करेगी। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि ये पांचों घोषणाएं उनकी सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर लागू की जाएंगी, जिससे बिहार को एक आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाया जा सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static